Stock market crash in 2024
![]() |
Share bazar crash |
इस ब्लॉग में हम समझेंगे के बाजार में क्रैश होने का डर क्यों बना हुआ है? ऐसी कौन से कारण है जिसकी वजह से बाजार में एक गिरावट आ सकती है! क्यों बड़े-बड़े इन्वेस्टर शेयर बाजार में गिरावट आने का अंदेशा कर रहे हैं। हम जानेंगे कुछ कारण जिसकी वजह से बाजार में गिरावट आ सकती है।
Why investor expact the stock market crash ?
5 अगस्त को मार्केट क्रैश हुआ था। इस वजह से सभी इन्वेस्टर पैनिक हो गए। लेकिन इसके पीछे का कारण था japanies bank interest rate high इसके साथ जापानी मार्केट में 10% की गिरावट एक दिन में आ गई।
6 Major reason market will crash
1. US unemployment rate:- अमेरिका में यह रेट 4.3% से ऊपर चली गई है जो के खतरे का कारण है।
2. Stock high PE ratio:- बड़े इन्वेस्टर्स का कहना है कि बहुत सारे स्टॉक मल्टीबैगर बन चुके हैं। जिसकी वजह से बहुत सारी स्टॉक का पे रेशों बहुत हाई है।
3. Kotak institution equity:- इनकी रिपोर्ट के हिसाब से फाइनेंशियल वैल्यूएशन अभी ठीक-ठाक है। लेकिन automobile, capital goods, and psu इनकी वैल्यूएशन काफी ऊपर है।
4. julius Bear:- इनकी एक रिपोर्ट के हिसाब से भी बाजार अभी ओवर वैल्यू है।
5. SEBI chief say :- सेबी के की माधवी पूरी ने भी कहा है की मार्केट में बबल बन रहा है।
6. Global news:- जैसा कि हम सब जानते हैं रूस और यक्रेन
की जंग अभी तक चल रही है, इसी बीच बांग्लादेश में स्थिति ठीक नहीं है, इसी बीच ईरान और इजरायल के बीच भी जंग लगी हुई है।
तो यह थी हमारी कुछ रिसर्च अगर आप ऐसे ही शेयर बाजार पर अपडेट और खबरें चाहते हैं। तो हमारे साइट को फॉलो करें जिसका नाम है equity stock news.
Disclaimer :- यह हमारे खोज है जो हमने आपके साथ सांझी की है। आप खुद बाजार का विश्लेषण करें।
Tags
Stock market news